इंडिया
टुडे की तमाम उपलब्धियों में से एक इस वर्ष महात्मा गाँधी के ब्रह्मचर्य
के प्रयोगों पर आलेख और मनु के इस सम्बन्ध में लिखे गए पत्रों का प्रकाशन
भी रहा, वैसे हर वर्ष गाँधी का जन्मदिवस इसी तरह मनता है, लोग विरोध करते
हैं कि क्यों, आखिर क्यों एक सनकी, हठी और वासना को ब्रह्मचर्य से जोड़ने
वाले व्यक्ति को राष्ट्रपिता का अनौपचारिक किन्तु बहुप्रचारित दर्जा दिया
गया है.
तमाम सारे बौद्धिक विमर्श रोज होते रहते हैं. आज भी हो रहे होंगे. मैं इन सब से दूर यहाँ बैठा डार्क नाईट राइजेस फिल्म देख रहा था. वैसे भी जोनाथन नोलन और क्रिस्टोफर नोलन की पुरानी आदत है विचारधाराओं, आदर्शों का संघर्ष दिखलाना और उसे बहुत हद तक फिल्माने में सफल भी होते हैं.
तो, कमिश्नर गॉर्डोन के एक संवाद को सुन रहा था पहले भी कई बार सुना है पर आखिरी पंक्ति को बार बार सुनना पड़ गया -
'There's a point, far out there when the structures fail you, and the rules aren't weapons anymore, they're... shackles letting the bad guy get ahead. One day... you may face such a moment of crisis. And in that moment, I hope you have a friend like I did, to plunge their hands into the filth so that you can keep yours clean!'
कहीं ना कहीं दोहरे चेहरे के हार्वी डेंट की भी याद हो आई जिसने अपने आदर्शवादी चेहरे को जलाकर प्रतिशोध के एक खलनायक का रूप ले लिया था, किन्तु कुछ भी हो, लोग उसे आदर्शवाद का पुतला समझते रहे क्योंकि वह उस रूप में स्थापित था, इसीलिए उसकी मौत भी उसे नायक के रूप में स्थापित कर गयी और उसके नाम पर बना एक्ट कई मुजरिमों को जेल में विस्थापित करता रहा.
लेकिन 'आप हीरो की तरह लड़ते रहते हैं तब तक जब तक कि आप खुद विलेन ना हो जाएँ'
और 'लोगों का भरोसा बना रहना चाहिए, आदर्शवाद के पुतले का सच सामने नहीं आना चाहिए' ये सब कहना पड़ता है करना पड़ता है तब जबकि लोग हताश हों, हिम्मत खो रहे हों, हमे ऐसे पुतले बनाने पड़ते हैं.
मुद्दे की बात, गाँधी का सच क्या है पता नहीं , शायद वही हो जो आजकल शोध से निकाला जा रहा है, हो सकता है कि उनकी छवि जैसी दिखलाई गयी है उससे काफी उलट हो. पर ऐसा नहीं है कि वह शख्श जीवन भर ऐसा रहा हो. अगर अफ्रीका में अपमानित होने पर अंग्रेजों के तलवे चूमे होते (जैसा कि कई भारतियों ने उस समय किया भी तो क्या फर्क पड़ता , आखिर साबरमती आश्रम लन्दन में बनता और तमाम विदेशी छोरियां बापू की अनुयायी भी. किन्तु ऐसा कुछ तो नहीं हुआ ना. ये कुछ अजीब नहीं लगता कि ऐसा व्यक्ति जिस पर आरोप लगते रहे हों अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध के , वह क्या जेल भी कोई ब्रह्मचर्य के प्रयोगों के लिए जाता था, वह भी उस बुढ़ापे में जब चलना दूभर रहता है .
मैं मानता हूँ वह सत्यवादी नहीं रहा होगा, ब्रह्मचर्य के नाम पर वासना में जला होगा, पर उसने जो भी किया उसके लिए वह जिम्मेदार था, खुद को दिखाते हुए कि हाँ मैं हूँ जिसने ये किया, तभी गॉर्डोन के कहे इस वाक्य पर मेरा ध्यान जाता है, ' किसी को अपने हाथ गंदे करने पड़ते हैं ताकि तुम अपने हाथ साफ़ रख सको.'
नेताजी के निष्कासन से लेकर बंटवारे तक गांधीजी अकेले दोषी नहीं , किन्तु वे वह प्रतिमा हैं जिस पर भीड़ एक ओर से एक जूते फेंकती हुई और दूसरी ओर से माला फेंकती हुई निकलती है. इन सबके बावजूद, भरोसा भी एक चीज है जो बना रहता है और बना रहना चाहिए चाहे जूते वालों का हो, या माला वालों का.
और शायद अगले तमाम वषों तक कोई और आदर्शवाद का वह पुतला बन भी ना सके जो कि गाँधी हैं.
30 जनवरी 1948 को गाँधी की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन अगले ही दिन उसे फिर से एक आदर्शवाद की प्रतिमा के रूप में स्थापित कर दिया गया, और वो शख्श फिर से तैयार था, ईमानदारी से, अपनी जिम्मेदारियों से ना भागते हुए, हमारी उम्मीदों का बोझ उठाने के लिए, हमारी गालियों को सुनने के लिए....
'I see a beautiful country* and a brilliant people rising from this abyss. I see the lives for which I lay down my life, peaceful, useful, prosperous and happy. I see that I hold a sanctuary in their hearts, and in the hearts of their descendants, generations hence. It is a far, far better thing that I do, than I have ever done; it is a far, far better rest that I go to, than I have ever known.'
*'city' at the place of 'country' in the original text.
Quoted by Gordon in Dark Knight Rises originally from 'A Tale of Two Cities' by Charles Dickens
तमाम सारे बौद्धिक विमर्श रोज होते रहते हैं. आज भी हो रहे होंगे. मैं इन सब से दूर यहाँ बैठा डार्क नाईट राइजेस फिल्म देख रहा था. वैसे भी जोनाथन नोलन और क्रिस्टोफर नोलन की पुरानी आदत है विचारधाराओं, आदर्शों का संघर्ष दिखलाना और उसे बहुत हद तक फिल्माने में सफल भी होते हैं.
तो, कमिश्नर गॉर्डोन के एक संवाद को सुन रहा था पहले भी कई बार सुना है पर आखिरी पंक्ति को बार बार सुनना पड़ गया -
'There's a point, far out there when the structures fail you, and the rules aren't weapons anymore, they're... shackles letting the bad guy get ahead. One day... you may face such a moment of crisis. And in that moment, I hope you have a friend like I did, to plunge their hands into the filth so that you can keep yours clean!'
कहीं ना कहीं दोहरे चेहरे के हार्वी डेंट की भी याद हो आई जिसने अपने आदर्शवादी चेहरे को जलाकर प्रतिशोध के एक खलनायक का रूप ले लिया था, किन्तु कुछ भी हो, लोग उसे आदर्शवाद का पुतला समझते रहे क्योंकि वह उस रूप में स्थापित था, इसीलिए उसकी मौत भी उसे नायक के रूप में स्थापित कर गयी और उसके नाम पर बना एक्ट कई मुजरिमों को जेल में विस्थापित करता रहा.
लेकिन 'आप हीरो की तरह लड़ते रहते हैं तब तक जब तक कि आप खुद विलेन ना हो जाएँ'
और 'लोगों का भरोसा बना रहना चाहिए, आदर्शवाद के पुतले का सच सामने नहीं आना चाहिए' ये सब कहना पड़ता है करना पड़ता है तब जबकि लोग हताश हों, हिम्मत खो रहे हों, हमे ऐसे पुतले बनाने पड़ते हैं.
मुद्दे की बात, गाँधी का सच क्या है पता नहीं , शायद वही हो जो आजकल शोध से निकाला जा रहा है, हो सकता है कि उनकी छवि जैसी दिखलाई गयी है उससे काफी उलट हो. पर ऐसा नहीं है कि वह शख्श जीवन भर ऐसा रहा हो. अगर अफ्रीका में अपमानित होने पर अंग्रेजों के तलवे चूमे होते (जैसा कि कई भारतियों ने उस समय किया भी तो क्या फर्क पड़ता , आखिर साबरमती आश्रम लन्दन में बनता और तमाम विदेशी छोरियां बापू की अनुयायी भी. किन्तु ऐसा कुछ तो नहीं हुआ ना. ये कुछ अजीब नहीं लगता कि ऐसा व्यक्ति जिस पर आरोप लगते रहे हों अंग्रेजों से अच्छे सम्बन्ध के , वह क्या जेल भी कोई ब्रह्मचर्य के प्रयोगों के लिए जाता था, वह भी उस बुढ़ापे में जब चलना दूभर रहता है .
मैं मानता हूँ वह सत्यवादी नहीं रहा होगा, ब्रह्मचर्य के नाम पर वासना में जला होगा, पर उसने जो भी किया उसके लिए वह जिम्मेदार था, खुद को दिखाते हुए कि हाँ मैं हूँ जिसने ये किया, तभी गॉर्डोन के कहे इस वाक्य पर मेरा ध्यान जाता है, ' किसी को अपने हाथ गंदे करने पड़ते हैं ताकि तुम अपने हाथ साफ़ रख सको.'
नेताजी के निष्कासन से लेकर बंटवारे तक गांधीजी अकेले दोषी नहीं , किन्तु वे वह प्रतिमा हैं जिस पर भीड़ एक ओर से एक जूते फेंकती हुई और दूसरी ओर से माला फेंकती हुई निकलती है. इन सबके बावजूद, भरोसा भी एक चीज है जो बना रहता है और बना रहना चाहिए चाहे जूते वालों का हो, या माला वालों का.
और शायद अगले तमाम वषों तक कोई और आदर्शवाद का वह पुतला बन भी ना सके जो कि गाँधी हैं.
30 जनवरी 1948 को गाँधी की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन अगले ही दिन उसे फिर से एक आदर्शवाद की प्रतिमा के रूप में स्थापित कर दिया गया, और वो शख्श फिर से तैयार था, ईमानदारी से, अपनी जिम्मेदारियों से ना भागते हुए, हमारी उम्मीदों का बोझ उठाने के लिए, हमारी गालियों को सुनने के लिए....
'I see a beautiful country* and a brilliant people rising from this abyss. I see the lives for which I lay down my life, peaceful, useful, prosperous and happy. I see that I hold a sanctuary in their hearts, and in the hearts of their descendants, generations hence. It is a far, far better thing that I do, than I have ever done; it is a far, far better rest that I go to, than I have ever known.'
*'city' at the place of 'country' in the original text.
Quoted by Gordon in Dark Knight Rises originally from 'A Tale of Two Cities' by Charles Dickens